
उत्तराखंड राज्य के जोशीमठ में चल रहे हालातों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से हालचाल पूछा गया। प्रधानमंत्री द्वारा फोन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से जोशीमठ का अपडेट लिया गया है। उन्होंने पूछा कि कितने लोग इस भूधंसाव से प्रभावित हुए हैं और इसके अलावा उन्होंने जोशीमठ में हुए नुकसान तथा विस्थापन के बारे में भी जानकारी ली।साथ में उन्होंने जोशीमठ को बचाने के लिए हर संभव मदद का आश्वासन दिया है और सीएम का कहना है कि वे प्रधानमंत्री को जोशीमठ की रिपोर्ट देंगे। बीते शनिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जोशीमठ का दौरा करने के लिए गए थे और वहां से वापस आने के बाद उन्होंने अधिकारियों से बैठक भी की। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि जोशीमठ को बचाने के लिए सभी पहलुओं पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा यह भी कहा गया कि प्रधानमंत्री कार्यालय तथा जल शक्ति मंत्रालय द्वारा लगातार जोशीमठ की मॉनिटरिंग की जा रही है और वह स्वयं इस मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को रिपोर्ट देंगे।
