
ठंड के साथ-साथ इन दिनों लोग पतंगबाजी भी जमकर करते हैं और पतंगबाजी के सीजन में पुलिस ने चाइनीज मांझा की बिक्री पर शिकंजा कसा है। उत्तराखंड राज्य के हरिद्वार में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा की बिक्री हो रही थी और पुलिस ने टीम के साथ मिलकर पतंग तथा मांझा की दुकानों पर छापेमारी शुरू की। इस दौरान पुलिस ने करीब 30 रोल चाइनीस मांझा पकड़ा जो कि यहां प्रतिबंधित है। मांझा को जलाकर नष्ट कर दिया गया है और साथ ही पुलिस ने हरिद्वार में तीन दुकानों पर 10- 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है और पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही से दुकानदारों में हड़कंप का माहौल है। बता दें कि पतंगबाजी के सीजन में चाइनीज मांझा से हर साल राहगीरों के जख्मी होने की घटनाएं सामने आती हैं इसी को देखते हुए पुलिस ने पतंग की दुकानों पर छापेमारी की और तलाशी के दौरान चाइनीज मांझा बरामद कर उसे मौके पर ही आग लगाकर नष्ट कर दिया।
