![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखण्ड राज्य में स्थित एम्स ऋषिकेश देश का पहला ऐसा अस्पताल बनेगा जो कि देश में सबसे पहले एरो मेडिकल ट्रेनिंग कोर्स शुरू करेगा। मार्च 2023 से हेली एंबुलेंस सेवा शुरू करने जा रहा अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश इस वर्ष से एरो मेडिकल ट्रेनिंग कोर्स शुरू कर देगा और अभ्यर्थी इस कोर्स को करने के लिए अमेरिका तथा इजरायल के विशेषज्ञों की मदद लेंगे। यह सब इमरजेंसी मेडिकल सिस्टम के अंतर्गत हेली सिम्युलेटर स्थापित करने से ही संभव होगा। इस सिस्टम को एक वर्ष के अंदर स्थापित किया जाएगा और यह हेली इमरजेंसी मेडिकल ट्रेनिंग सेंटर के रूप में कार्य करेगा और आने वाले भविष्य में देश के अंदर कहीं भी हेली एंबुलेंस सेवा शुरू होती है तो इसके लिए प्रशिक्षण और प्रमाण पत्र जारी करने का अधिकार भी एम्स ऋषिकेश को ही होगा। बता दें कि एम्स ऋषिकेश देश का ऐसा पहला अस्पताल बनने जा रहा है जोकि एरो मेडिकल ट्रेनिंग कोर्स शुरू करेगा।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)