Uttrakhand- शराब के शौकीनों के लिए बड़ी खबर……

उत्तराखंड राज्य में जो भी शराब के शौकीन लोग हैं उनके लिए बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि शराब के शौकीनों को अगले वर्ष शराब की महंगी कीमतों से थोड़ी राहत मिल सकती है। आबकारी विभाग सस्ती शराब के लिए अन्य राज्यों से हो रही तस्करी को रोकने पर गंभीरता से मंथन कर रहा है और इसी कड़ी में एक सुझाव यह भी सामने आया है कि शराब की कीमतों को कम किया जाए तथा शराब के शौकीन लोग अन्य राज्यों की सस्ती शराब की ओर आकर्षित ना हो। इसके लिए उत्तराखंड में अगले वित्तीय वर्ष में शराब की कीमतें घट सकती हैं। इसके लिए बाजार में कुछ नए ब्रांड भी लाए जा सकते हैं। बता दें कि उत्तराखंड राज्य में महंगी दरों पर बेची जाने वाली शराब हिमाचल प्रदेश में काफी सस्ती दरों पर मिलती है और इसी के कारण शराब तस्करी को भी बढ़ावा मिलता है और अब प्रस्तावित नीति में तस्करी रोकने, नीलामी से छूटने वाले सीमावर्ती दुकानो के आवंटन की व्यवस्था करने और दुकानों में ओवर रेटिंग को रोकने पर जोर दिया जा रहा है। इस मामले में सचिव व आयुक्त आबकारी हरिचंद्र सेमवाल का कहना है कि नए वित्तीय वर्ष में सरकार की ओर से जो भी राजस्व लक्ष्य निर्धारित किया जाएगा उसे प्राप्त करने के लिए कदम उठाए जाएंगे। जहां तक इस नीति की बात है तो इस संबंध में हितधारकों के साथ विचार- विमर्श किया जा रहा है और जल्द ही कैबिनेट के समक्ष इसे अंतिम रूप देकर रखा जाएगा।