Uttrakhand- नर्सिंग भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर……..

उत्तराखंड राज्य में जो भी प्रशिक्षित युवा नर्सिंग भर्ती का इंतजार कर रहे हैं उनके लिए उत्तराखंड चिकित्सा सेवा चयन बोर्ड की तरफ से अच्छी खबर सामने आई है। नर्सिंग अधिकारी के रिक्त 1564 पदों के लिए विज्ञप्ति जारी कर दी है और चयन का मानदंड वर्ष वार योग्यता क्रम है। आवेदन पत्र प्राप्त होने के बाद श्रेणीवार रिक्तियों की संख्या के न्यूनतम डेढ़ गुना अभ्यर्थियों को अभिलेख सत्यापन के लिए वर्षवार जेष्ठता क्रम में आमंत्रित किया जाएगा। बता दें कि चयन बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. डीएस रावत द्वारा बताया गया है कि 80% नर्सिंग अधिकारी के पदों पर महिला उम्मीदवारों और 20% पदों पर पुरुष उम्मीदवारों की भर्ती होगी और जितने भी रिक्त पद वर्तमान में उपलब्ध हैं उनमें से 70% पद नर्सिंग में डिप्लोमा धारक उम्मीदवारों और 30% पर नर्सिंग में डिग्री धारक उम्मीदवारों से बनी मेरिट के आधार पर भरे जाएंगे और चयन सूची अभ्यर्थी के डिप्लोमा डिग्री में कुल प्राप्त अंको के आधार पर बनाई जाएगी। इस सूची के अंतर्गत यदि दो या दो से अधिक अभ्यर्थी समान अंक प्राप्त करते हैं तो उनमें से जिसकी जन्मतिथि पहले होगी उसका नाम योग्यता क्रम में पहले रखा जाएगा। जो भी इच्छुक अभ्यर्थी है वह 12 जनवरी के बाद इन पदों के लिए आवेदन कर सकता है तथा ऑनलाइन आवेदन भरने की अंतिम तिथि और शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 1 फरवरी रखी गई है। सामान्य तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आवेदन शुल्क ₹300 और एससी, एसटी, दिव्यांग व ईडब्ल्यूएस के लिए ₹150 रखा गया है।