Uttrakhand- “पेशेंट रिसिविंग वे” से एम्स में मरीजों को बिना विलंब के मिलेगा इलाज

उत्तराखंड राज्य के एम्स ऋषिकेश में अब मरीजों को बिना विलंब के आसानी से इलाज मिल जाएगा। एम्स ऋषिकेश की इमरजेंसी में पेशेंट को रिसीव करने में अब आसानी होगी और इस नई सुविधा से इलाज में भी विलंब नहीं होगा तथा तत्काल मरीज को इलाज दिया जाएगा। आज मंगलवार को अस्पताल की सुविधाओं में इजाफा करते हुए संस्थान की कार्यकारी निदेशक डॉक्टर मीनू सिंह ने इमरजेंसी विभाग का विस्तारीकरण करते हुए “पेशेंट रिसीविंग वे” का उद्घाटन किया है। बता दें कि एम्स ऋषिकेश विभाग की व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया है और मरीजों के लिए सुविधाओं को बढ़ा दिया गया है। आपात स्थिति में मरीजों के इलाज में समय की महत्ता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है तथा अस्पताल के गेट पर पहुंचने वाले मरीज का इलाज बिना समय गवाएं शुरू कर दिया जाएगा और एक ही समय में इमरजेंसी में अब एक साथ 40 मरीजों को देखा जा सकता है। अस्पताल में नई व्यवस्था के तहत “पेशेंट रिसिविंग वे” में अब मॉनिटर की सुविधा युक्त 6 वेंटिलेटर बेड और 4 रिसेसीटेशन बेड बनाए गए हैं। इस नई व्यवस्था का उद्घाटन करते हुए निदेशक डॉक्टर मीनू सिंह ने बताया कि नई व्यवस्था से पेशेंट को अस्पताल की इमरजेंसी में रिसीव करने और उसे ट्रॉयज करने में आसानी होगी।