
नई दिल्ली| सुप्रीम कोर्ट के फैसले को ऐतिहासिक मानते हुए भाजपा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछा है कि शीर्ष अदालत के फैसले के बाद क्या वह सरकार के निर्णय के खिलाफ चलाए गए अपने अभियान के लिए माफी मांगेंगे?
शीर्ष अदालत ने बहुमत के अपने फैसले में कहा है कि 1000 और 500 रुपए के नोटों को बंद करने के केंद्र सरकार के 2016 के निर्णय में कोई त्रुटि नहीं थी|
इस मामले पर पूर्व कानून मंत्री और भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि नोटबंदी से आतंकी फंडिंग पर रोक लगी और इस तरह आतंकवाद के लिए यह सबसे बड़ा झटका साबित हुआ| इसने आयकर को बढ़ाया और अर्थव्यवस्था को भी साफ किया है| सुप्रीम कोर्ट ने राष्ट्रीय हित में लिए गए फैसले को सही ठहराया है|
