![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य में अवैध खनन के प्रति पुलिस सख्त हो गई है। राज्य के देहरादून में अवैध खनन करने के आरोप में रायवाला थाना पुलिस ने तीन ट्रैक्टर- ट्रॉली सील कर दिए हैं ।जानकारी के मुताबिक बीते सोमवार को देहरादून के बालावाला चौकी क्षेत्र में चेकिंग की गई इस दौरान तीन ट्रैक्टर- ट्रॉली अवैध खनन लेकर जा रही थी। इन तीनों को पुलिस ने पकड़ लिया और अपने कब्जे में ले लिया। इसके साथ ही चालक अरविंद निवासी नकुड, सुनील निवासी दौलतपुर जिला हरिद्वार और रामपाल निवासी बालावाला के खिलाफ अवैध खनन ले जाने पर कार्यवाही की है। इसके साथ ही पुलिस ने वाहन भी सीज कर दिए हैं और खनन वाहनों को लेकर पुलिस प्रशासन को रिपोर्ट भी भेज दी गई है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)