नई दिल्ली:- बर्ड फ्लू का टीका बनाने में मिली सफलता……. पढ़ें पूरी खबर

देश में बर्ड फ्लू जैसे संक्रामक रोग से बचने के लिए घरेलू टीका तैयार कर लिया गया है। इस रोग से पाल्ट्री किसानों और उद्योग को सालाना हजार करोड़ का नुकसान होता है और यह नुकसान रोकने के लिए घरेलू टीका तैयार करने में सफलता मिली है। आईसीएमआर के भोपाल स्थित अनुसंधान संस्थान के वैज्ञानिकों ने यह टीका बना लिया है और इस टीके का कमर्शियल उत्पाद आने वाले 3 महीनों के अंदर शुरू हो जाएगा। इस मामले में पशुधन विकास व चिकित्सा उप महानिदेशक डॉ. बीएन त्रिपाठी द्वारा बताया गया कि स्वदेशी टीके से पाल्ट्री उद्योग को काफी राहत मिलेगी तथा बर्ड फ्लू का यह टीका एच 9एन2 लो पैथाजेनिक वायरस के लिए तैयार किया गया है। इस टीके के कमर्शियल उत्पादन के लिए आईसीएमआर ने चार प्रमुख निजी कंपनियों को सौंप दिया है। इसमें सिकंदराबाद की ग्लोबियान, पुणे की वेंकटेश्वरा हैचरीज, गुड़गांव की इंडोवैक्स, अहमदाबाद की हेस्टर बायोसाइंसेज लिमिटेड का नाम शामिल है।