Uttrakhand- राज्य में स्कूली वाहनों का होगा सेफ्टी आडिट

उत्तराखंड राज्य में कई बार स्कूल के वाहनों को सड़क दुर्घटना का शिकार होना पड़ता है जिससे बच्चों की सुरक्षा पर आंच आती है। स्कूली वाहनों से होने वाली दुर्घटनाओं की रोकथाम और बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परिवहन विभाग ने स्कूली वाहनों का सेफ्टी ऑडिट करने की तैयारी कर ली है। यानी कि अब वाहनों की सुरक्षा जांच होगी। बता दें कि पिछले साल परिवहन मुख्यालय की ओर से स्कूली वाहनों के लिए कुछ गाइडलाइन जारी किए गए थे और उसके अनुसार देहरादून के आरटीओ शैलेश तिवारी ने पूरे संभाग में जनवरी के मध्य में यह अभियान चलाने का आदेश दिया है। गाइडलाइन में स्कूली वाहनों में सुरक्षा संबंधी प्रावधान के तहत वाहन की दशा और चालकों को लेकर नियम भी अब कड़े कर दिए गए हैं। दरअसल 80% निजी विद्यालयों के वाहनों में बच्चों की सुरक्षा को ताक पर रखा जा रहा है। ऐसे में वाहन बच्चों की जान को संकट में डालने के साथ-साथ सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का भी उल्लंघन कर रहे हैं तथा परिवहन विभाग ने वाहनों का सेफ्टी ऑडिट करने की तैयारी कर ली है।