
उत्तराखंड राज्य में चिकित्सकों की लापरवाही बढ़ती जा रही है। राज्य के पौड़ी से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां पर 3 चिकित्सकों के नशे में होने पर उन्हें निलंबित कर दिया गया। स्वास्थ्य विभाग में जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीरोंखाल के तीन चिकित्सकों को बीते शनिवार को नशे की हालत में दिखाई देने पर काफी गंभीरता से लिया है। बता दें कि यह चिकित्सालय यहां पर पीपीपी मोड पर संचालित हो रहा है। जब इसकी शिकायत स्थानीय लोगों ने चिकित्सालय के प्रबंधक से की तो प्रबंधक द्वारा तीनों को निलंबित कर दिया गया और अब इस संबंध में सीएमओ डॉ. प्रवीण कुमार ने चिकित्सालय के प्रबंधक से भी स्पष्टीकरण मांगा है। उनका कहना है कि चिकित्सकों की गलत हरकत से हमेशा स्वास्थ्य विभाग की छवि खराब होती है और इस मामले को काफी गंभीरता से लिया गया है। जब पूरा मामला स्पष्ट हो जाएगा तब कार्यवाही आगे बढ़ाई जाएगी।
