Uttrakhand- साल की शुरुआत में बारिश और बर्फबारी को लेकर बड़ा अपडेट……

नए साल के जश्न के बीच उत्तराखंड राज्य में साल के शुरुआती दिनों में मौसम को लेकर अपडेट आ चुका है। नए साल के पहले दिन पहाड़ के जिलों में बारिश और बर्फबारी तथा मैदानी जिलों में कड़ाके की ठंड की संभावना है। उत्तराखंड राज्य में मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार पहाड़ों के चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़, रुद्रप्रयाग और बागेश्वर जिले में 3000 मीटर की ऊंचाई पर बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है तथा हरिद्वार, उधमसिंह नगर और देहरादून में कोहरा छाने से ठंड में बढ़ोतरी दर्जी की जा सकती है। राज्य में साल 2022 के अंतिम दिनों में भी मौसम बादलों के साथ काफी ठंडा बना रहा और नए साल के शुरुआती दिनों में भी कड़ाके की ठंड को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। यानी कि नए साल के शुरुआती दिनों में राज्य में काफी अधिक ठंड पड़ सकती है।