Uttrakhand- गणतंत्र दिवस परेड- 2023 के लिए हुआ उत्तराखंड की झांकी का चयन

आगामी गणतंत्र दिवस परेड 2023 के लिए उत्तराखंड की झांकी का चयन हो चुका है। मानसखंड पर आधारित झांकी उत्तराखंड की शान परेड दिवस पर बढ़ाएगी। सूचना विभाग द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन के उपरांत उत्तराखंड की तरफ से मानसखंड पर आधारित झांकी प्रस्तावित की गई थी जिसे भारत सरकार ने स्वीकृति दे दी है और इस मामले में सूचना विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी का कहना है कि झांकी के अग्र तथा मध्य भाग में कार्बेट नेशनल पार्क में विचरण करते हुए हिरन ,बारहसिंघा, घुरल मोर व राज्य में पाए जाने वाले विभिन्न प्रजाति के पक्षियों को प्रदर्शित किया जाएगा तथा पृष्ठ भाग में जागेश्वर मंदिर समूह तथा देवदार के वृक्षों को दिखाया जाएगा। साथ में ऐपण जोकि उत्तराखंड की प्रसिद्ध लोक कला है उसे भी झांकी के मॉडल में शामिल किया जाना है। इसके अलावा उत्तराखंड की संस्कृति को प्रदर्शित करने के लिए छोलिया नृत्य भी इसमें किया जाएगा और झांकी का थीम सांग उत्तराखंड की लोक संस्कृति पर आधारित होगा। गणतंत्र दिवस पर मानसखंड पर आधारित झांकी उत्तराखंड का प्रदर्शन करेगी। 27 राज्यों द्वारा गणतंत्र दिवस की झांकी के लिए प्रस्ताव भेजे गए थे जिसमें से 16 राज्य चयनित हुए हैं। उत्तराखंड अभी तक 13 बार झांकियों का प्रदर्शन गणतंत्र दिवस पर कर चुका है और अब गणतंत्र दिवस में प्रतिभाग करने के लिए नई दिल्ली में झांकी का निर्माण कार्य आज शनिवार से शुरू कर दिया गया है।