Uttrakhand- ऊर्जा निगम ने बिजली बिल में किया बड़ा बदलाव……. जारी किए यह आदेश

उत्तराखंड राज्य में ऊर्जा निगम द्वारा बिजली बिलों में बड़ा बदलाव किया गया है। यूईआरसी द्वारा आदेश जारी किए गए हैं कि अब हर महीने उपभोक्ताओं को बिजली बिल दिया जाएगा। जी हां उत्तराखंड में अब सभी श्रेणी के बिजली उपभोक्ताओं के लिए बिजली का बिल हर महीने जारी किया जाएगा। अभी तक हर महीने का बिजली का बिल केवल 5 किलोवाट और इससे ऊपर के ही कनेक्शन पर जारी होते थे मगर अब हर तरह के कनेक्शन पर बिजली के बिल हर महीने जारी किए जाएंगे। इसकी शुरुआत सबसे पहले चरण में देहरादून सेंटर और ऋषिकेश डिवीजन से की जाएगी और उत्तराखंड विद्युत नियामक आयोग की ओर से इस संबंध में ऊर्जा निगम को आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। आयोग के आदेशों के अनुसार एमडी ऊर्जा निगम अनिल कुमार ने हर महीने बिलिंग के आदेश जारी किए हैं और अब आगामी अप्रैल माह से हर महीने बिजली के बिल जारी होंगे। दरअसल ऊर्जा निगम द्वारा 2 महीने की बिलिंग में काफी लापरवाही बरती जा रही थी और बिल भी असमान आ रहे थे मगर अब हर महीने बिलिंग में गड़बड़ियों से भी निजात मिलेगा।