![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य में यूकेएसएसएससी की परीक्षाओं में नकल का मामला सामने आने के बाद आज दिनांक 30 दिसंबर 2022 को आयोग द्वारा एक अहम निर्णय लिया गया है। बता दें कि आयोग ने स्नातक स्तरीय शिक्षा ,वन दरोगा व सचिव सचिवालय रक्षक की परीक्षा दोबारा कराने का फैसला लिया है और वहीं दूसरी तरफ कनिष्ठ सहायक, व्यक्तिगत सहायक, पुलिस रैंकर उपनिरीक्षक ,वाहन चालक, कर्मशाला अनुदेशक, मत्स्य निरीक्षक और मुख्य आरक्षी दूरसंचार भर्ती पर निर्णय लेने के लिए विधिक राय की मांग की गई है। बता दें कि आयोग द्वारा दूसरी बार कराई जा रही परीक्षा में केवल वही अभ्यर्थी परीक्षा दे पाएंगे जिन्होंने पूर्व में परीक्षा दी है। इन परीक्षाओं को आयोग ने रद्द करवाते हुए दूसरी बार करवाने का निर्णय लिया है और आयोग के अध्यक्ष जीएस मार्तोलिया का कहना है कि जिन परीक्षाओं को रद्द किया गया है उनमें केवल वही अभ्यर्थी परीक्षा में बैठ पाएंगे जिन्होंने पूर्व में यह परीक्षा दी है तथा उन्हें केवल एडमिट कार्ड जारी कर परीक्षा देने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। इसके अलावा इस परीक्षा के दौरान जिन अभ्यर्थियों का नाम नकल प्रकरण में आया है उन्हें परीक्षा में नहीं बैठने दिया जाएगा इसके अलावा भविष्य में होने वाली किसी भी तरह की परीक्षाओं में उन्हें बैठने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से गठित की गई जांच कमेटी ने 8 में से केवल एलटी भर्ती परीक्षा को क्लीन चिट दे दी है। एलटी के 1431 पदों के लिए आयोग पूर्व में परीक्षा परिणाम घोषित कर चुका था और अब 9 जनवरी 2023 से साक्षात्कार भी शुरू हो जाएंगे।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)