इन 3 विभूतियों को मिलेगी मानद उपाधि

हल्द्वानी| 11 जनवरी को उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मैती आंदोलन के जनक कल्याण सिंह रावत, लोकनायक नंदलाल भारती (जौनसार) और समाजसेवी पद्मश्री बसंती देवी को मानद उपाधि से सम्मानित किया जाएगा| यह निर्णय यूओयू की 36वीं कार्यपरिषद की बैठक में लिया गया|


बताते चलें कि कल्याण सिंह रावत को पर्यावरण के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य करने हेतु, नंदलाल भारती (जौनसार) को कला व संस्कृति और पिथौरागढ़ निवासी पद्मश्री बसंती देवी को समाज सेवा में विशेष योगदान हेतु मानद उपाधि प्रदान की जाएगी|