![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य में अब फूड ग्रेन एटीएम का इस्तेमाल होगा जिससे उपभोक्ताओं तथा सरकारी राशन विक्रेताओं के समय की बचत होगी इस मामले में खाद्य मंत्री रेखा आर्य का कहना है कि फूड ग्रेन एटीएम से ना सिर्फ उपभोक्ता बल्कि सरकारी राशन विक्रेताओं को भी लाभ मिलेगा और राज्य में केवल वही लोग इस सुविधा का इस्तेमाल कर पाएंगे जिनके पास स्मार्ट राशन कार्ड होंगे जो कि एटीएम पर इस्तेमाल किए जाएंगे। खाद्य मंत्री रेखा आर्य द्वारा नेहरू कॉलोनी स्थित सरकारी राशन की दुकान में लगाए गए फूड ग्रेन एटीएम का निरीक्षण किया गया और इस दौरान उन्होंने विक्रेताओं से विचार विमर्श करते हुए उनकी समस्याओं को सुना और उपभोक्ताओं से राशन की गुणवत्ता के बारे में पूछा। प्रदेश सरकार अब सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानों के जरिए उपभोक्ताओं को चीनी तथा नमक उपलब्ध कराने का प्रयास कर रही है और चीनी तथा नमक उपभोक्ताओं को निशुल्क या फिर रियायती दरों पर दिया जाएगा। केंद्र सरकार द्वारा एनएसएसए के कार्ड धारकों को गेहूं व चावल मुफ्त देने का निर्णय लिया गया है और प्रदेश सरकार भी केंद्र की तर्ज पर गरीबों को इसके साथ नमक व चीनी मुफ्त देने का प्रयास कर रही है। खाद्य मंत्री रेखा आर्य ने साथ में यह भी कहा कि यह दोनों ही वस्तुएं स्थानीय निवासियों से जुड़ी हैं और उनकी मूल आवश्यकता है तथा विभाग ने गरीबों को इन वस्तुओं को उपलब्ध कराने की तैयारी शुरू कर दी है। व आगामी वर्ष 2023 तक इन्हें गरीबों को उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)