अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहने वाली भोपाल से भाजपा सांसद प्रज्ञा ठाकुर का एक और बयान सामने आया है| जिसमें वह कह रही है ‘लव जिहाद करने वालों को उन्हीं की भाषा में जवाब दें| हिंदुओं को अपने-अपने घरों में धारदार चाकू रखना चाहिए, क्योंकि सभी को अपनी रक्षा करने का अधिकार है|’
हिंदू जागरण वेदिका के दक्षिण क्षेत्र के वार्षिक समारोह में शिवमोगा के हर्ष समेत हिंदू कार्यकर्ताओं की हत्या और लव जिहाद की घटनाओं की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, कि यदि वे प्रेम भी करते हैं तो उसमें भी जिहाद करते हैं| लव जिहाद उनकी जिहाद की परंपरा है| लव जिहाद में शामिल लोगों को उसी तरह जवाब दो| अपनी बेटियों की रक्षा करो, उन्हें सही मूल्य सिखाओ| उन्हेंने माता-पिता को अपने बच्चों को मिशनरी संस्थानों में नहीं पढ़ाने की सलाह दी और कहा ऐसा करके आप अपने लिए वृद्धा आश्रमो के द्वार ही खोलेंगे|