![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
देहरादून| साइबर अपराधियों ने ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को ही बिल जमा न करने पर बिजली कनेक्शन काटने का मैसेज भेज दिया| सचिव ने इसकी शिकायत करते हुई सभी बिजली उपभोक्ताओं से भी ऐसे फ्रॉड मैसेज के झांसे में ना आने की अपील की है|
मिली जानकारी के मुताबिक, ऊर्जा सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम को एक मैसेज आया जिसमें लिखा हुआ था कि पिछले महीने का बिजली बिल अपडेट ना होने से आपका बिजली कनेक्शन रात 9:30 बजे काट दिया जाएगा| ऊर्जा सचिव ने गंभीरता से संज्ञान लिया और इसकी शिकायत पुलिस में करने के साथ ही प्रदेश भर के बिजली उपभोक्ताओं से भी ऐसे साइबर ठगों से सतर्क रहने की अपील की है| उन्होंने कहा कि अगर आपका बिजली बिल जमा नहीं है या फिर बिल से संबंधित शिकायत है तो अपने बिजली दफ्तर से ही संपर्क करें| इस प्रकार के मैसेज के झांसे में ना आए|
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)