Uttarakhand -: 29 से होगा राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ का आगाज

देहरादून| राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ की शुरुआत 29 दिसंबर से होगी| सीएम धामी इसका उद्घाटन करेंगे|


खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि सरकार नई खेल नीति में खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा देने के प्रयास कर रही है| सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में प्रेस वार्ता के दौरान खेल मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने खेलों व खिलाड़ियों को बढ़ावा देने के लिए लागू खेल नीति में खिलाड़ियों के उन्नयन, खेल प्रतिभाओं को तराशने, बेहतर डाइट, खिलाड़ियों के लिए रोजगार के अवसर एवं अन्य खेल संबंधी सुविधाओं की व्यवस्था की है| युवाओं में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतिभाओं को विकसित करने हेतु उचित आर्थिक प्रोत्साहन की भी व्यवस्था की गई है|
विभाग की ओर से खेल महाकुंभ में अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में पदक विजेता एवं प्रतिभाग करने वाले खिलाड़ियों और प्रशिक्षकों को नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा|