भारत में लगातार डरा रहा कोरोना, दिल्ली में 4 कोलकाता में मिले 2 पॉजिटिव

नई दिल्ली। भारत के पड़ोसी देशों में लगातार कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं और अब भारत में भी कोरोना डराने लगा है। देश में धीरे-धीरे करके कोरोना का नया वेरिएंट अपने पैर पसार रहा है। इस बीच भारत के अलग-अलग राज्यों में विदेश से आए लोगों में कोरोना के नए मामले सामने आए हैं और इसी को देखते हुए केंद्र के साथ-साथ कई राज्य सरकारों ने भी अपने राज्य में दिशा- निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके अलावा कई प्रतिबंध भी कोरोना के प्रसार को रोकने के लिए राज्य सरकारों द्वारा लगाए गए हैं। बता दें कि जापान और अमेरिका में बढ़ते मामलों को देखते हुए भारत सतर्क हो गया है और केंद्र सरकार द्वारा गाइडलाइन जारी कर दी गई है। राजधानी दिल्ली में म्यांमार से लौटे चार और कोलकाता में दुबई और म्यांमार से आए 2 नए लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है जिसके बाद कोरोना को लेकर देश में और अधिक भय का माहौल बन गया है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए हिमाचल प्रदेश सरकार ने मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है और उत्तराखंड में भी मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया गया है इसके अलावा अन्य राज्यों में भी कोरोना को लेकर गाइडलाइन जारी कर दी गई है।