![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य के हल्द्वानी में बनभूलपुरा में रेलवे की भूमि पर कई बार अतिक्रमण हटाने के लिए निर्देश जारी किए गए हैं मगर अब तक वहां से अतिक्रमण नहीं हटाया गया है। इसलिए इस अतिक्रमण को हटाने हेतु अधिकारियों की हाई लेवल मीटिंग बुलाई गई जिसमें कमिश्नर पुलिस प्रशासन और रेलवे के अधिकारी मौजूद रहे। बताया गया कि रेलवे प्रशासन 28 दिसंबर 2022 को अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी कर। देगा और पिलर बंदी शुरू होगी इसके लिए विस्तृत प्लान भी तैयार किया गया है और नैनीताल हाई कोर्ट के आदेश के बाद बनभूलपुरा में रेलवे की 78 एकड़ भूमि से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही होनी है ।अतिक्रमण हटाने के दौरान 4365 घरों पर बुलडोजर चलेगा और पूरे क्षेत्र में ड्रोन तथा वीडियो कैमरो से निगरानी रखी जाएगी।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)