सनसनीखेज:- गांव में पूजा के दौरान भाई ने ले ली भाई की जान

उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर जिले से एक ऐसा सनसनीखेज मामला सामने आया है जहां पर गांव में जागर लगाई गई थी और उसी पूजा के दौरान चचेरे भाई ने चाकू से दो भाइयों पर हमला कर दिया जिसमें से एक भाई की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे जिले में सनसनी फैली हुई है। इस हमले में एक भाई की मौके पर मौत हो गई जबकि दूसरे भाई को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया और वहां से उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। दरअसल कपकोट तहसील के नौकोड़ी गांव में धाम सिंह कोरंगा के आंगन पर 40 परिवारों की जागर लगी थी और वहां पर अलाव भी जल रहे थे। इस दौरान वहां शंकर सिंह पुत्र मोहन सिंह और खुशाल सिंह पुत्र मोहन सिंह अलाव सेंक रहे थे और उनके चचेरे भाई वन पंचायत सरपंच चंचल सिंह पुत्र जवाहर सिंह और महेश सिंह पुत्र जवाहर सिंह भी वहां उपस्थित थे। तभी उन दोनों ने आग सेक रहे शंकर सिंह और खुशाल सिंह पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू का वार शंकर सिंह सहन नहीं कर पाया और अचेत होकर वहीं गिर गया तथा उसकी मौत हो गई और खुशाल सिंह इस हमले में गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना बीते रविवार की रात लगभग 12:30 बजे की है और पुलिस इस मामले में जांच कर रही है।