
उत्तराखंड राज्य में पर्यटन के बढ़ते व्यापार के कारण बेरोजगारी दर न्यूनतम स्तर पर पहुंच गई है और इस बात का प्रमाण सेंटर पर मॉनिटर इंडियन इकोनामी की रिपोर्ट दे रही है। भारत में छत्तीसगढ़ के बाद उत्तराखंड ही ऐसा दूसरा राज्य है जहां पर बेरोजगारी दर सबसे कम स्तर पर है। छत्तीसगढ़ में यह दर 0.1% है और उत्तराखंड में 1.2% है और हरियाणा में बेरोजगारी दर 30.6% है यानी कि देश के हरियाणा में बेरोजगारी सबसे अधिक है। उत्तराखंड राज्य में कोरोना का प्रभाव कम होने के बाद पर्यटन उद्योग में उछाल आया है और इस बार 4200000 से अधिक यात्रियों ने चार धाम की यात्रा भी की। इसके अलावा पर्यटक भी बड़ी संख्या में उत्तराखंड पहुंचे और यहां के कारोबार में उछाल आया ।आंध्र प्रदेश में बेरोजगारी 9.1, असम में 14.0, बिहार में 17.3, छत्तीसगढ़ में 0.1, दिल्ली में 12.7, गोवा में 13.6, गुजरात में 2.5 ,उत्तराखंड में 1.2 है और सबसे अधिक बेरोजगारी हरियाणा में 30.6 प्रतिशत है।
