![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
उत्तराखंड राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते गुरुवार को सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए निर्देश दिए हैं, कि कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए राज्य के सभी जिलों में आज शुक्रवार के दिन से बूस्टर डोज का अभियान चलाया जाए और इसके लिए प्रत्येक जिले में कैंप लगाना शुरू किया जाए। इसके अलावा उन्होंने कंट्रोल रूम सक्रिय करने के निर्देश दिए हैं और कोरोना के नए मामलों की जिनोम सीक्वेंसिंग करने के निर्देश भी मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए हैं और अधिकारियों को निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कहना है कि बूस्टर डोज लगाने के लिए सभी लोगों को प्रेरित किया जाए और इसका व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार भी किया जाना चाहिए तथा मुख्य सचिव को मुख्यमंत्री द्वारा कोविड की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिए गए हैं और केंद्र सरकार को जल्द ही बूस्टर डोज की डिमांड भेजी जाए। इस दौरान बैठक में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत द्वारा वर्चुअल भाग लिया गया और उन्होंने कहा कि राज्य में लगभग सभी को कोरोना की दोनों वैक्सीन लग चुकी है। हालांकि बूस्टर डोज के लिए अभी व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जाना बाकी है। इस बैठक में सभी वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)