![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0064.jpg)
भारत में कोरोना का नया वेरिएंट पहुंच चुका है और कोरोना वायरस के इस भयानक रूप को देखते हुए भारत में भी सतर्कता बढ़ा दी गई है और बीते बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने उच्च स्तरीय बैठक भी की। बता दें कि आज गुरुवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सांसदों से मास्क पहनने और कोविड उपयुक्त व्यवहार के बारे में जागरूकता फैलाने की सलाह दी है। इस दौरान वह खुद भी मास्क पहनकर सदन में नजर आए। इसके अलावा उपराष्ट्रपति ने भी मास्क पहना। बता दें कि चीन में कोरोना के जिस वेरिएंट से मामलों में बढ़ोतरी देखी जा रही है उसी वेरिएंट के तीन मामले भारत में भी सामने आए हैं। जिसे देखते हुए सरकार सावधान हो गई है और स्वास्थ्य मंत्री द्वारा भी बीते बुधवार को कोरोना की समीक्षा की गई ।राज्य सरकारें भी कोरोना को लेकर तैयार है और इसी के तहत महाराष्ट्र सरकार ने कोविड टेस्ट की संख्या बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। यही नहीं बल्कि राज्यसभा के सभापति उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मास्क पहने हुए नजर आए और सदन में एंट्री से पहले सांसदों को मास्क भी दिए।
![](https://kurmanchalakhbar.com/wp-content/uploads/2024/02/IMG-20241108-WA0065.jpg)