पशुपालकों के लिए खुशखबरी -: अब कम कीमत पर मिलेगा हरा चारा

देहरादून| पशुपालकों को अब 50% के बजाय 75% में हरा चारा (साईलेज) मिलेगा|


मक्के से बने हरे चारे का बंडल प्रदेश भर में अंचल पशु आहार की ओर से दिया जाएगा|
सरकार दुग्ध उत्पादन बढ़ाने के लिए गंभीरता से कार्य रही है| बरसात के मौसम के बाद किच्छा रोड स्थित प्रदेश के एकमात्र पशु आहार निर्माणशाला में मक्के के साइलेज ब्लॉक तैयार किए जाते हैं| पशुपालकों की मांग के अनुसार उन्हें यह बंडल मुहैया कराए जाते हैं| निर्माणशाला से इस बार प्रदेश भर से 5000 क्विंटल साइलेज की मंगाई थी|
कैबिनेट मंत्री सौरभ गुणों की घोषणा के बाद साइलेज में 50% सब्सिडी की घोषणा को हटाते हुए 75% सब्सिडी का इस्तेमाल शासनादेश हो गया है| अब पशुपालकों को साइलेज और पशु पोषण दुधारू योजना के तहत साइलेज का लाभ मिलेगा|
डेयरी विकास विभाग के सहायक निदेशक राजेंद्र चौहान के अनुसार, 1 किलो हरे चारे की कीमत 9.50 रुपये है| 75% सब्सिडी के बाद पशुपालकों को हरा चारा 4.75 रुपये प्रति किलो की दर से मिलेगा|