भारत ने वैक्सीनेशन में नया कीर्तिमान बनाते हुए 220 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। भारत में 16 जनवरी 2021 से देश में वैक्सीनेशन शुरू हुआ और वैक्सीनेशन के मामले में भारत ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। भारत में कोविड-19 टीकाकरण अभियान ने 220 करोड़ वैक्सीन डोज का माइलस्टोन पार कर लिया है। इस मामले में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया द्वारा ट्वीट के माध्यम से बताया गया है कि भारत ने 220 करोड़ वैक्सीन डोज के आंकड़े को छू लिया है। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि टीकाकरण अभियान देश की क्षमता और सामर्थ्य का प्रमाण है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक सुरक्षित और स्वस्थ भारत बनाने का हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं। भारत में कोविड-19 टीकाकरण की शुरुआत 16 जनवरी 2021 को हुई थी। पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन दी गई उसके बाद दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका मुहैया कराया गया तथा 17 जुलाई 2022 को भारत ने 200 करोड़ वैक्सीनेशन के आंकड़े को छुआ था जिसके बाद यह आंकड़ा 220 करोड़ के पार पहुंच चुका है।
Recent Posts
- गरुड़ – यूथ क्लब सर्कल आफ होप के 12 सदस्यीय दल ने बैजनाथ लेक में चलाया स्वच्छता अभियान
- बागेश्वर – सभी विभाग आपसी सामंजस्य स्थापित कर बागेश्वर एवं गरुड़ महायोजना को दें अन्तिम रुप – डीएम
- बागेश्वर – जिलाधिकारी ने जिला योजना,राज्य सेक्टर, केन्द्र पोषित एवं बाह्य सहायतित योजनाओं की प्रगति की करी समीक्षा
- Uttarakhand:- राजभवन में इस दिन से लगेगी पुष्प प्रदर्शनी….. 15 विभिन्न श्रेणियो की प्रतियोगिताओं के लिए दिए जाएंगे 162 पुरस्कार
- Uttarakhand:- समान नागरिक संहिता से संबंधित शंकाओं को दूर करने हेतु जारी हुआ मोबाइल नंबर