
भवाली। उत्तराखंड राज्य के भवाल क्षेत्र में यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों का चालान किया गया। बता दें कि कोतवाली पुलिस की कार्यवाही यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार जारी है तथा कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की। इस दौरान पुलिस ने अलग-अलग जगहों से चालान वसूला जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। इस कार्यवाही के दौरान डीके सती की अगुवाई में पुलिस टीम ने दर्जन भर वाहनों के चालान कर ₹4750 वसूले और वहीं दूसरी तरफ एसआई नरेंद्र कुमार ने 8 वाहनों का चालान किया व उनसे 1750 का राजस्व वसूला गया। इस दौरान एसआई नरेंद्र रावत द्वारा बताया गया कि जो भी व्यक्ति यातायात के नियमों का उल्लंघन करेगा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। पुलिस द्वारा यह चालान भवाली क्षेत्र में वसूला गया।
