दिनाँक- 17.10.2021 को पिथौरागड़ :- कोतवाली डीडीहाट पुलिस को फोन के माध्यम से सूचना मिली कि एक व्यक्ति, कुन्दन सिंह धामी पुत्र दीवान सिंह धामी, निवासी- छनपट्टा डीडीहाट, की दीवार से गिरने के कारण मृत्यु हो गई है । उक्त सूचना पर कोतवाली डीडीहाट पुलिस द्वारा मौके पर जाकर मृतक कुन्दन सिंह के शव का पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही हेतु जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ भेजा गया ।
दिनाँक-11.11.2021 को मृतक के भाई धन सिंह धामी द्वारा कोतवाली डीडीहाट में तहरीर दी गई कि मृतक कुन्दन सिंह का अपनी पत्नी के साथ अकसर लड़ाई-झगड़ा होते रहता था तथा उसे संदेह है कि शायद उसके भाई कुन्दन सिंह की हत्या उसकी पत्नी नीमा देवी के द्वारा ही की गई है । तहरीर के आधार पर थाना डीडीहाट में धारा- 302 भादवि0 के तहत अभियोग पंजीकृत किया । जिसकी विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट द्वारा की जा रही है । पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़, श्री लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट श्री हिमाँशु पंत द्वारा विवेचना के दौरान गवाहों के बयान अंकित करते हुए साक्ष्य एकत्रित किये गये तथा मृतक की पत्नी से पूछताछ की गई तो उसके द्वारा बताया गया कि आपसी लड़ाई झगड़े में ही उसके द्वारा अपने पति पर चाकू से वार कर दिया जिससे गले में चोट लगने से उसकी मृत्यु हो गई तथा अभियुक्ता नीमा देवी ने डर के मारे अपने पति को घर के पास की दीवार से नीचे फैंक दिया था । पूछताछ के बाद अभियुक्ता की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त एक चाकू और खून साफ किये हुए कपड़े, बोरा आदि भी बरामद किये गये, जिसके आधार पर अभियुक्ता नीमा देवी को गिरफ्तार किया गया, जिसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक कोतवाली डीडीहाट, श्री हिमाँशु पंत
- कानि0 चन्दन सिंह
- महिला कानि0 मनीषा सामन्त
- कानि0 प्रदीप गिरी