
ऋषिकेश| घर में ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम की छापेमारी के दौरान मकान मालिक बेहोश हो गया| इस दौरान परिजन उसे अस्पताल लेकर गए| जहां उन्होंने दम तोड़ दिया|
परिजनों ने विजिलेंस की टीम पर मकान मालिक के साथ धक्का-मुक्की करने और धमकाने का आरोप लगाए हैं| परिजनों ने कोतवाली जाकर कार्रवाई की मांग की|
बताते चले कि बुधवार को दोपहर में कोतवाली क्षेत्र की जाटव बस्ती में ऊर्जा निगम की विजिलेंस टीम ने बिजली चोरी पकड़ने के लिए कई घरों में छापेमारी की| गली नंबर 10 में सोनू जाटव पुत्र श्यामसुंदर के घर में घुसी तो परिवार में खलबली मच गई| इसी बीच अचानक सोनू जाटव बेहोश होकर नीचे गिर पड़ा| परिजनों की पुकार सुन विजिलेंस की टीम मौके से निकल गई| परिजनों और स्थानीय लोग सोनू को एसपीएस राजकीय अस्पताल ले गए| जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया| मृतक के भाई की सूचना पर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची| परिजनों ने आरोप लगाया है कि विजिलेंस टीम के अधिकारियों ने सोनू के साथ धक्का-मुक्की कर उसे धमकाया जिस कारण हार्ट अटैक आने से उसकी मौत हो गई|
