Uttarakhand- शराब पीने के दौरान कर दी अपने दोस्त की हत्या……. आरोपित गिरफ्तार

उत्तराखंड राज्य में ऋषिकेश शहर में शराब पीने के दौरान हुए विवाद में दो आरोपितों ने अपने ही साथी की हत्या कर दी। बता दें कि उसकी हत्या के मामले में पुलिस ने दोनों को हर्बल गार्डन भद्रकाली के पास से गिरफ्तार कर लिया है और दोनों ने पूछताछ में शराब पीकर हुए विवाद के दौरान अपने दोस्त की हत्या करने की बात कबूल की है। बता दें कि इस मामले में मृतक के भाई ने मुकदमा दर्ज करवाया था। पुलिस को व्यक्ति का शव मुनिकिरेति में भद्रकाली तपोवन बाईपास के जंगल में करीब 80 मीटर अंदर मिला। बता दें कि पुलिस ने बीते बुधवार को यह शव बरामद किया और मृतक के भाई ने अपने भाई के कपड़ों की पहचान कर ली यही नहीं बल्कि मृतक के पास से कुछ पर्चियां भी मिली थी जिनमें अलग-अलग मोबाइल नंबर लिखे हुए थे। पुलिस ने एक के बाद एक सभी नंबरों पर फोन किया जिसके बाद पुलिस को मृतक के भाई का पता चला। इस मामले में हत्या की आशंका जताते हुए मृतक के भाई ने मुकदमा दर्ज करवाया और पुलिस जांच में जुट गई। बता दें कि पुलिस ने इस मामले का पर्दाफाश करते हुए 2 आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों की पहचान भूपेंद्र निवासी चमोली पोस्ट बहराइ गांव और विवेक उर्फ विकास नेगी ग्राम खेड़ा गैडखाल तहसील यम्केश्वर पौड़ी गढ़वाल के रूप में हुई है। बता दें कि आरोपियों ने पूछताछ में कबूल किया कि उन्होंने शराब पीने के दौरान हुए विवाद में विजय को मार दिया और वे लोग उसे बीते 1 महीने से जानते थे। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त हुए पत्थर को भी बरामद कर लिया है और सीसीटीवी कैमरे से भी पुलिस ने कई साक्ष्य जुटा लिए हैं।