Uttarakhand- ट्यूशन से वापस आ रही छात्रा की गोली मारकर हत्या…….. आरोपित को तलाश रही पुलिस

उत्तराखंड राज्य के देहरादून से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। बता दें कि यहां पर कारगी चौक के पास छात्रा को गोली मारकर उसकी हत्या कर दी गई है। बता दें कि छात्रा ट्यूशन से घर वापस आ रही थी तभी अज्ञात नकाबपोशों ने गोली मारकर छात्रा की हत्या कर दी। बता दें कि छात्रा ने आरोपितों का डटकर सामना किया और आरोपितों ने इसी दौरान फायर झोंक दिया। इस हादसे के बाद पीड़िता के पिता ने पुलिस ने शिकायत दर्ज की है और पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। यह घटना शाम 7:00 बजे की है जब नवी कक्षा की छात्रा ट्यूशन से वापस आ रही थी तभी कारगी चौक के पास शिवालिक एनक्लेव लेन नंबर 2 के बाहर स्कूटी पर सवार दो नकाबपोशों ने उसे रोका और जेब से तमंचा निकाला यह देखते हुए छात्रा ने बहादुरी से तमंचा छीनने की कोशिश की मगर वह नाकाम रही और आरोपितों ने फायर कर दिया जिससे छात्रा की मौत हो गई। बता दें कि पुलिस ने मामला दर्ज कर दिया है और पुलिस अब आरोपित की तलाश कर रही है जिसके लिए पुलिस द्वारा सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।