चुनावी साल अपने आखिरी महीनों में है ऐसे में राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप, दलबदल, अपने चरम पर है, ऐसे में अब पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धामी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्हें एक चुनौती दे डाली, हरीश रावत ने कहा कि अगर भाजपा वाले पिछले 5 सालों में जिन्हें रोजगार मिला ऐसे महज 3200 युवा गिना दे तो वह राजनीति छोड़ देंगे|
विजय संकल्प शंखनाद सभा को संबोधित करते हुए हरीश रावत ने प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव को इस मिशन 2022 का सारथी बताया तो वही हाल ही में भाजपा छोड़ कांग्रेस में आए पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य को जनसभा की जान कहकर संबोधित किया, हरीश रावत ने कहा कि उनकी महज 3 साल की सरकार ने 32000 से अधिक लोगों को रोजगार देने का काम किया जबकि 5 साल मैं भाजपा ने अगर 3200 युवाओं को रोजगार दीया हो तो वह राजनीति छोड़ देंगे।
वही हरीश रावत का यह बयान तब सुर्खियों में आ गया जब उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक बार फिर 2002 से 2004 की तरह राज्य दर राज्य चुनाव जीत की जाएगी और ऐसा हुआ तो है पूरा विश्वास है कि 2024 में कांग्रेसी नेता प्रधानमंत्री के तौर पर 15 अगस्त के दिन लाल किले की प्राचीर से तिरंगा फैलाकर देश को संबोधित करेगा।