अंकिता हत्याकांड -: जरूरत पड़ने पर आरोपियों का होगा नार्को टेस्ट

देहरादून| अगर जरूरत पड़ी तो अंकिता हत्याकांड के आरोपियों का नार्को टेस्ट भी होगा|
अंकिता के परिजन नार्को टेस्ट की मांग कर रहे हैं| ऐसे में अधिकारियों का कहना है कि एसआईटी को यदि जरूरत पड़ती है तो टेस्ट के लिए न्यायालय में अर्जी दी जा सकती है| लेकिन नार्को टेस्ट से केस को कितनी मजबूती मिलेगी यह भी कहा नहीं जा सकता| एसआईटी विवेचन में जुटी हुई है|


बताते चलें कि बीते 18 सितंबर को चीला नहर में धक्का देकर अंकिता भंडारी की हत्या कर दी गई थी| इस मामले में रिसोर्ट के मालिक पुलकित आर्य और उसके दो दोस्तों को पुलिस ने गिरफ्तार किया था| जांच के दौरान पता चला कि आरोपितों ने अंकिता पर रिसॉर्ट में आने वाले 1 वीआईपी को स्पेशल सर्विस देने का दबाव बनाया| हालांकि, एसएसटी दो माह की जांच के बाद भी उस बीआईपी का नाम का खुलासा नहीं कर पाई है| मामले में शुरू से ही अंकिता के परिजन एसआईटी की जांच पर भरोसा नहीं कर रहे हैं और वह लगातार सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं|