उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले के गौचर और चिन्यालीसौड़ के लिए जल्द ही उड़ान योजना के तहत हवाई सेवा शुरू कर दी जाएगी। बता दें कि अभी यहां हेली सेवाएं संचालित हो रही है और यहां पर फिक्स्ड विंग एयरक्राफ्ट यानी कि हवाई जहाज संचालित होंगे। इस संबंध में बीते रविवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की और साथ ही उन्होंने मंत्री से गौचर और चिन्यालीसौड़ के लिए हवाई सेवा शुरू करने का अनुरोध किया। जिसके बाद केंद्रीय मंत्री द्वारा बताया गया कि उड़ान योजना के अगले चरण में सर्वे के बाद गौचर तथा चिन्यालीसौड़ की हवाई सेवाएं शामिल की जाएंगी। साथ में उन्होंने पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा शुरू करने के संबंध में एयरलाइन को आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय मंत्री से जल्द ही पंतनगर एयरपोर्ट के उच्चीकरण के संबंध में निर्णय लेने का अनुरोध किया और साथ में मुख्यमंत्री द्वारा यह भी कहा गया कि जौलीग्रांट एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के मानकों के अनुरूप विस्तारीकरण के लिए जरूरी भूमि का सर्वे एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया द्वारा किया जाना है और इसके लिए जल्द ही सर्वे कराया जाए। बता दें कि मुख्यमंत्री द्वारा केंद्र से मिल रहे सहयोग के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री का आभार प्रकट किया गया और साथ में उन्होंने बीते रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मन की बात कार्यक्रम को भी सुना और कहा कि यह कार्यक्रम हम सभी को प्रेरणा देता है तथा देशवासियों को आपस में जोड़ने का एक मजबूत माध्यम है।
Recent Posts
- बागेश्वर:- कामन रिव्यू मिशन दल ने अपने चार दिवसीय दौरे पर जनपद के सभी स्वास्थ्य केन्द्रों का किया भौतिक सत्यापन
- Uttarakhand:- निगम को फिर लगा बड़ा झटका….. पढ़ें पूरी खबर
- Uttarakhand:- प्राधिकरण का गठन कर अगले वर्ष की यात्रा हेतु तैयारियों में जुटने के सीएम द्वारा दिए गए निर्देश
- अल्मोड़ा:- सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में चलाया गया विधिक जागरूकता अभियान
- Uttarakhand:- दो मंजिला छानी में लगी आग….. जिंदा जले 14 पशु