गौरवान्वित:- भारतीय ओलंपिक संघ की निर्विरोध अध्यक्ष बनी एथलीट पीटी ऊषा

भारत में खेल जगत के लिए एक काफी बड़ी खुशखबरी सामने आई है। बता दें कि भारतीय ओलंपिक संघ की निर्विरोध अध्यक्ष के रूप में महान एथलीट पीटी उषा को चुना गया है। बता दें कि पीटी ऊषा का अध्यक्ष बनना लगभग तय था क्योंकि 10 दिसंबर को होने वाले चुनाव में शीर्ष के पद के लिए वह एकमात्र उम्मीदवार थी। वह आइओए की अध्यक्ष बनने वाली पहली महिला होंगी। बता दें कि ओलंपिक संघ के निर्विरोध अध्यक्ष चुने जाने पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने उन्हें बधाई दी उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि महान गोल्डन गर्ल पीटी ऊषा को भारतीय ओपन संघ के अध्यक्ष के रूप में चुने जाने पर बधाई। साथ में उन्होंने यह भी लिखा था कि अपने देश के सभी खेल नायकों को प्रतिष्ठित आईओए के पदाधिकारी बनने पर मैं बधाई देता हूं, देश को उन पर गर्व है। बता दें कि बीते रविवार को शीर्ष पद के लिए पीटी उषा ने अपना नामांकन दाखिल किया था इसके साथ ही 14 अन्य पदों के लिए उनकी टीम के विभिन्न लोगों ने नामांकन दाखिल करवाए और उषा को आईओए के एथलीट आयोग द्वारा उत्कृष्ट खिलाड़ी के तौर पर आठ में एक सदस्य के रूप में भी चुना गया है जिससे वह निर्वाचन मंडल की सदस्य बनी है।बता दें कि पीटी उषा ने 2000 में खेलों को अलविदा कहा था और वर्तमान चुनाव में अब उपाध्यक्ष तथा संयुक्त सचिव के पदों के लिए मुकाबला होगा। बता दें कि कार्यकारिणी परिषद के 4 सदस्यों के लिए 12 प्रत्याशी मैदान में है जिनके बीच मुकाबला होना है।