
उत्तरकाशी| उत्तराखंड के भारत-चीन सीमा से लगे उत्तरकाशी जनपद के हर्षिल में भारतीय सेना को युद्ध अभ्यास के लिए 476.75 एकड़ जमीन मिलने जा रही है| सेना के प्रस्ताव पर यहां वन विभाग और सेना के बीच आरक्षित वन भूमि हस्तांतरण की कार्रवाई हो रही है| अगले चार-पांच महीने में हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी होगी|
बताते चलें कि हर्षिल में सेना की एक बटालियन तैनात है, जो कि 3 तीन-तीन वर्ष के अंतराल पर बदलती है| आपातकाल में जगह की कमी के चलते यहां सेना का युद्धाभ्यास के साथ अस्थाई शिविर स्थापित करने में परेशानी होती है| जिस कारण सेना ने यहां वन भूमि हस्तांतरण के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव सौंपा था|
वन क्षेत्राधिकारी गंगोत्री रेंज राहुल पंवार के अनुसार, सेना को स्थानांतरित होने वाली कुल वनभूमि 476.75 एकड़ है| जो अलग-अलग टुकड़ों में है| अगस्त माह से इस वन भूमि पर लगे पेड़ों की गिनती की जा रही है|
