Uttarakhand- वन कर्मी के बेटे ने की आत्महत्या……. यह था कारण

उत्तराखंड राज्य के रामनगर में एक वन कर्मी के बेटे ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। बता दें कि जब स्वजनों ने देखा तो वह उसे उपचार करवाने के लिए आनन-फानन में चिकित्सालय लेकर गए मगर वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल शव के पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। जानकारी के मुताबिक रानीखेत रोड लोक निर्माण विभाग कार्यशाला के समीप रहने वाले भगत सिंह राणा तराई पश्चिमी वन प्रभाग के पतारामपुर रेंज में रेंजर के चालक पद पर तैनात हैं और बीते शनिवार को उनके 21 वर्षीय पुत्र ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उस समय घर पर मृतक की दादी और नानी मौजूद थे। अर्जुन ने अपने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर रखा था और काफी देर हो जाने के बाद जब वह बाहर नहीं आया तो परिवार वाले उसके बुलाने के लिए कमरे तक गए मगर दरवाजा खटखटाने पर अंदर से किसी ने दरवाजा नहीं खोला जिसके बाद परिवार वालों ने रोशनदान से हाथ डालकर दरवाजे की कुंडी खोली तो उनके होश उड़ गए। अर्जुन फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। जिसके बाद आनन-फानन में सभी उसे अस्पताल लेकर गए लेकिन उसे वहां पर मृत घोषित कर दिया गया। पूछताछ के दौरान पता चला है कि अर्जुन नशे का आदी हो गया था और वह नशा करने लगा था और यह आत्मघाती कदम भी उसने नशे में ही उठाया है।