Uttarakhand-परीक्षा घोटाले के सरगना हाकम सिंह की संपत्ति का चला पता…. कुर्की के लिए जिलाधिकारी को भेजी रिपोर्ट

उत्तराखंड राज्य में यूकेएसएसएससी परीक्षा में घोटाले के बाद एसटीएफ द्वारा कई आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि इसमें सरगना हाकम सिंह रावत की 6 करोड़ रुपए की चल- अचल संपत्ति का पता लगा लिया गया है और अब कुर्की कार्यवाही के लिए एसटीएफ ने जिला अधिकारी को रिपोर्ट भेज दी है तथा इस मामले में गैंगस्टर के अन्य 20 आरोपियों की संपत्ति का पता लगाने के लिए टीमें रवाना हो चुकी हैं। आरोपितों की संपत्ति का आकलन प्रशासन के सहयोग से किया जा रहा है। बता दें कि एसटीएफ द्वारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सख्त निर्देश के बाद 42 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है और इनमें से 21 आरोपितों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत मुकदमा भी दर्ज है और अब इनकी संपत्ति कुर्क करने की प्रक्रिया चल रही है। बता दें कि सरगना हाकम सिंह की करोड़ों की संपत्ति को कुर्क करने के लिए एसटीएफ ने जिला मजिस्ट्रेट को रिपोर्ट भेज दी है और पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार का कहना है कि 1 दिसंबर से 2 माह तक चलाए जा रहे विशेष अभियान में गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज सभी मुकदमों के आरोपितों की अवैध संपत्ति कुर्क करने की कार्यवाही की जाएगी।