
उत्तराखंड राज्य के उधम सिंह नगर में एक दर्दनाक हादसा हो गया। बता दें कि एक स्कूटी सवार युवक की मौत ट्रैक्टर ट्रॉली से टकराकर हो गई और इस दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक फरार हो गया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया है और वही मृतक का दोस्त बाल-बाल बचा है। बता दें कि 19 वर्षीय पवन जोशी पुत्र हेमचंद्र जोशी निवासी डीडीहाट पिथौरागढ़ दो दिन पूर्व अपनी रिश्तेदारी में लालकुआं आया हुआ था और वह किच्छा होते हुए शुक्रवार शाम अपने एक मित्र के साथ रुद्रपुर जा रहा था तभी किच्छा में नालंदा स्कूल को पार करते समय एक ट्रैक्टर-ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में पवन जोशी घायल हो गया। जब उसे अस्पताल पहुंचाया गया तो चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि पुलिस ने मृतक का पंचनामा भर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
