कोरोना पर वार -: नाक से दिए जाने वाले देश के पहले टीके को मिली मंजूरी

नई दिल्ली| कोविड-19 से बचाव के लिए देश में अभी तक 15 से ज्यादा टिको को मंजूरी मिल चुकी है| अब नाक से दिए जाने वाली दवाई को मंजूरी मिली है| यह देश का पहला टीका है जो नाक से दिया जाता है| भारत के औषधि महानियंत्रक ने इस तरीके को बतौर बूस्टर खुराक के रूप में आपात इस्तेमाल की अनुमति प्रदान की है|


देश में अब तक 15 से ज्यादा कोरोना टीकों को आपात इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है| जिसमें से 6 टीके राष्ट्रीय टीकाकरण में शामिल है| अब तक 200 करोड़ से ज्यादा खुराक भी दी गई है| हैदराबाद स्थित भारत बायोटेक कंपनी के अनुसार भारत बायोटेक की इंट्रानेजल ‘फाइव आर्म्स’ टीके का इस्तेमाल बुस्टर खुराक के रूप में किया जा सकता है| यह टीका अब तक प्रयोग में लाए जा रहें टीकों की तुलना में काफी अलग और ज्यादा प्रभावित है| यह नाक के भीतर प्रतिरक्षा प्रणाली तैयार करके वायरस के प्रवेश करते ही उसे निष्क्रिय कर देगा| यह टीका घर पर प्रयोग किया जा सकता है|