अल्मोड़ा| जिले में पुलिस को आधुनिक बनाने और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए अब सीसीटीवी कैमरा की मदद ली जाएगी| नगर में पब्लिक एड्रेस सिस्टम लागू किया गया है| जिसके तहत अब पुलिस नगर के व्यस्ततम चौराहों पर सीसीटीवी की मदद से कंट्रोल रूम से यातायात व्यवस्था संभालेगी|
पुलिस की इस अनूठी पहल से नगर के चौहानपाटा, टैक्सी स्टैंड, धारनौला में सीसीटीवी व स्पीकर स्थापित किए गए हैं| जिनका कंट्रोल एसएसपी कार्यालय में बने कंट्रोल रूम से किया जाएगा| यहां तैनात पुलिसकर्मी इन स्थानों पर सीधे नजर रखेंगे| यदि यहां किसी ने भी वाहन गलत पार्क किया और उसकी वजह से रोड पर जाम लगा तो कंट्रोल रूम से ही संबंधित वाहन चालकों को संदेश दिया जाएगा|
एसएसपी प्रदीप कुमार राय के अनुसार, जाम की स्थिति से निपटने और नो पार्किंग में वाहन खड़ा करने वालों को इस तकनीक के माध्यम से दिशा-निर्देश दिए जाएंगे| सिस्टम के माध्यम से कंट्रोल रूम में तैनात पुलिसकर्मी गाड़ियां हटाने के साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई भी कर सकते हैं|