Uttarakhand- जसपुर कोतवाल पर दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला युवक के साथ होटल रूम से बरामद, मुकदमा दर्ज

उत्तराखंड राज्य में कुछ दिनों पहले एक महिला ने जसपुर कोतवाल पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था। बता दें कि वह महिला रुद्रपुर के एक होटल में युवक के साथ पकड़े गए हैं। युवक ने कमरा अपनी पत्नी की आईडी पर लिया था और इस मामले का पर्दाफाश तब हुआ जब युवक की पत्नी होटल पहुंच गई बता दें कि पत्नी ने पुलिस में तहरीर दी जिसके बाद पुलिस ने इन दोनों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि रुद्रपुर के आवास विकास चौकी के अंतर्गत एक होटल में खतौली मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश निवासी गुरविंदर सिंह 19 नवंबर से एक महिला के साथ रह रहा था और उसने कमरा बुक अपनी पत्नी की आईडी से करवाया था। बताया जा रहा है कि आरोपित ने अपनी पत्नी का सामान और आईडी कार्ड चोरी किया था और जैसे ही युवक की इस करतूत की भनक उसकी पत्नी को लगी तो वह बुधवार को अपने परिवार वालों को लेकर होटल पहुंच गई और उसने कमरा खुलवाया तो महिला और युवक दोनों एक साथ थे। तभी देखते ही देखते उन दोनों में मारपीट होने लगी जिसकी सूचना आवास विकास चौकी प्रभारी एसआई नीमा बोरा के पास पहुंची और वह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने महिला और युवक दोनों आरोपितों से चोरी किया गया पर्स और अन्य सामान बरामद कर युवक की पत्नी को लौटाया। बता दें कि आरोपित महिला होटल कर्मियों को धोखा देने के लिए आने- जाने के वक्त मास्क लगा लेती थी जिससे उसकी पहचान ना हो पाए और दोनों एक पति-पत्नी की तरह होटल में रह रहे थे। इसी महिला ने बीते दिनों जसपुर कोतवाल रहे अशोक कुमार पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था जिसकी शिकायत उसने डीजीपी से की थी।