उत्तराखंड राज्य के मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी में चिंतन शिविर चल रहा है, जो कि तीन दिवसीय है। बता दें कि आज बुधवार के दिन चिंतन शिविर में कृषि बागवानी, पर्यटन, वन आदि विषयों पर मंथन किया गया और इस दौरान मुख्य सचिव एसएस संधू द्वारा सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वह मंथन शिविर की रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर सौंपे। जिसके बाद सचिव कृषि बीवीआरसी पुरुषोत्तम द्वारा अर्थव्यवस्था एवं रोजगार के अंतर्गत कृषि एवं बागवानी के अलावा एनिमल हसबेंडरी, डेयरी विकास एवं मत्स्य पालन पर प्रस्तुतीकरण दिया गया। उनके द्वारा बताया गया कि आज हमें कृषि एवं बागवानी के क्षेत्र में रिफॉर्म लाने की जरूरत है और पर्वतीय जिलों में बीज की गुणवत्ता पर सुधार करने की आवश्यकता है। यही नहीं बल्कि हम सबको पर्वतीय क्षेत्रों में जमीन की सेहत सुधार पर भी ध्यान देना होगा। यही नहीं बल्कि अगर ऑर्गेनिक के क्षेत्र को और आगे ले जाया जाए तो इससे कम से कम 50000 कृषक लाभान्वित होंगे। बता दें कि शिविर में कई विषयों पर मंथन किया गया और रोजगार पर भी जोर दिया गया तथा मुख्य सचिव एसएस संधू द्वारा निर्देश दिए गए कि सभी अधिकारी इस शिविर की रिपोर्ट एक सप्ताह के अंदर सौप दें।
Recent Posts
- बागेश्वर:- अग्निशमन एवं रोकथाम के वालियंटर,फायर फाइटर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण……डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
- बागेश्वर:- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत निकाली जन -जागरुकता रैली…..डीएम एवं एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
- Uttarakhand:- बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ अब जंगल की आग को लेकर भी पूर्वानुमान जारी करेगा मौसम विभाग
- Uttarakhand:- मौसम ने बदली करवट……बारिश के साथ-साथ इन क्षेत्रों में हुई बर्फबारी
- Uttarakhand:- राष्ट्रीय खेलों में अपना दमखम दिखाने पहुंचे खिलाड़ियों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया भोजन