उत्तराखंड राज्य के देहरादून में विकास नगर के दौरे पर वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल को कांग्रेसियों ने काले झंडे दिखाए जिन्हें पुलिस ने हिरासत में ले लिया। बता दें कि वित्त मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल विकासनगर के दौरे के लिए गए और उन्होंने बीते मंगलवार को चालदा महाराज मंदिर में रात्रि विश्राम किया और वहीं वित्त मंत्री को काले झंडे दिखाए जा रहे 11 कांग्रेसियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। आज बुधवार के दिन मंदिर में दर्शन करने के बाद वित्त मंत्री साहिया मंडल कार्यालय पहुंचे जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। बता दें कि उन्होंने विकास नगर पालिका टाउन हॉल में जनसंवाद भी किया लोगों की समस्याओं को सुना और मौके पर निस्तारण भी किया। जिसके बाद वह सेलाकुई पहुंचे। बता दें कि उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी का सच्चा सारथी बताया और कहा कि सरकार तथा जनता के बीच कार्यकर्ताओं को सेतु बनाकर कार्य किया जा सकता है और कहा कि भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है जो कि काफी गर्व की बात है और इस पार्टी में हर कार्यकर्ता का सम्मान होता है। जनसंवाद के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई द्वारा बनाया गया क्योंकि वह उत्तराखंड की पीड़ा को समझते थे और वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी उत्तराखंड की जनता तथा यहां की प्रकृति से विशेष लगाव है और वह जब भी उत्तराखंड आते है उससे जनता को विशेष लाभ मिलता है।यही नहीं बल्कि उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर इशारा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य को युवा मुख्यमंत्री चला रहे है और युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में राज्य के अंतर्गत सराहनीय कार्य हो रहे हैं। साथ में उन्होंने यह भी कहा कि आगामी वर्ष 2025 तक प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाना है।
Recent Posts
- बागेश्वर:- अग्निशमन एवं रोकथाम के वालियंटर,फायर फाइटर्स का एक दिवसीय प्रशिक्षण……डीएम ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया शुभारंभ
- बागेश्वर:- बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत निकाली जन -जागरुकता रैली…..डीएम एवं एसपी ने हरी झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना
- Uttarakhand:- बारिश और बर्फबारी के साथ-साथ अब जंगल की आग को लेकर भी पूर्वानुमान जारी करेगा मौसम विभाग
- Uttarakhand:- मौसम ने बदली करवट……बारिश के साथ-साथ इन क्षेत्रों में हुई बर्फबारी
- Uttarakhand:- राष्ट्रीय खेलों में अपना दमखम दिखाने पहुंचे खिलाड़ियों के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया भोजन