
उत्तराखंड राज्य में बीते कई दिनों से बारिश और बर्फबारी देखने को नहीं मिली है। बता दें कि राज्य में मौसम शुष्क बना हुआ है और राज्य में कुछ दिनों तक मौसम यथावत बना रहेगा और मौसम में परिवर्तन की संभावना नहीं है। लेकिन दिसंबर माह की शुरुआत में प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी हो सकती है।बता दें कि नवंबर माह में पर्वतीय क्षेत्रों में वर्षा सामान्य से आधी हुई है लेकिन बर्फबारी अधिक हुई। फिलहाल मौसम शुष्क बना है और चटक धूप किले पर लोगों को ठंड से निजात मिल रहा है। तापमान को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह का कहना है कि अगले कुछ दिनों तक आसमान साफ रहेगा हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं पर आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और नवंबर के अंत तक तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट आ सकती है। बता दें कि आगामी दिसंबर माह के शुरुआत में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
