Uttarakhand-पुलिस ने जब्त की 90,000 रुपए की धनराशि…… पढ़ें पूरी खबर

उत्तराखंड राज्य के चंपावत जिले में बनबसा शारदा बैराज पुलिस द्वारा नेपाल ले जाई जा रही 89.500 हजार की भारतीय करेंसी जब्त कर ली गई है। बता दें कि यह धनराशि नियमो के विरुद्ध नेपाल ले जाई जा रही थी। बता दें कि शारदा बैराज चौकी द्वारा एसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ व अन्य अवैध वस्तुओं की तस्करी रोकथाम एवं भारत – नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर अनावश्यक रूप से पारगमन करने वाले भारतीय नागरिकों का डाटा तैयार करने के तहत बीते सोमवार को चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान पुलिस ने दो व्यक्तियों से यह धनराशि बरामद की। जिसके बाद यह धनराशि कस्टम कार्यालय बनबसा को सुपुर्द कर दी गई।बता दें कि नियमों के अनुसार भारत और नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर केवल ₹25000 तक पारगमन ले जाना मान्य है इसके अलावा यदि अधिक धनराशि लेकर गए तो संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही हो सकती है।