Uttarakhand-कांग्रेस ने किया सचिवालय कूच….. 19 में से 14 विधायक रहें शामिल

उत्तराखंड राज्य में कांग्रेस ने बीते सोमवार को सचिवालय कूच किया। बता दें कि इस दौरान कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चकराता विधायक प्रीतम सिंह के साथ 14 विधायक शामिल हुए।कांग्रेसियों ने सचिवालय महिला अपराध ,भर्ती परीक्षा घोटाला, भ्रष्टाचार आदि मुद्दों को लेकर सरकार के विरुद्ध कूच किया। प्रीतम सिंह के आवाहन करने पर ढोल – दमाऊ के साथ प्रदेशभर से बड़ी संख्या में कार्यकर्ता रेंजर्स मैदान में जुटे। यहां सभा के बाद उन्होंने दर्शन लाल चौक, घंटाघर एस्लेहॉल, ग्लोब चौक होते हुए सचिवालय कूच किया। बता दें कि सचिवालय पहुंचने से पहले पुलिस ने सुभाष रोड पर बैरिकेडिंग लगाकर जुलूस को रोक दिया लेकिन कई कांग्रेसी कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़ गए इस दौरान पुलिस तथा प्रदर्शनकारियों के बीच काफी नोकझोंक भी हुई। यही नहीं बल्कि उसी समय प्रदर्शनकारियों ने धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया।सचिवालय में कूच करने के दौरान नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, उप नेता सदन भुवन कापड़ी, विधायक तिलकराज बेहड़, गोपाल राणा, मयूख महर ,मदन सिंह बिष्ट समेत कांग्रेस के कई कार्यकर्ता शामिल रहें। इसी दौरान पूर्व मंत्री डॉ हरक सिंह रावत का कहना था कि जिन आंदोलनकारियों ने राज्य गठन के लिए अपना बलिदान दिया है उनकी आत्मा रो रही हैं इस तरह में महिलाओं के साथ अपराध, भर्ती घोटाले आदि हो रहे हैं मगर सरकार इन्हें सजा दिलाने में नाकाम साबित हो रही है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सरकार दिशाहीन हो चुकी है और उसे जनता से कोई सरोकार नहीं है और कांग्रेस यह बर्दाश्त नहीं करेगी। साथ में यह भी कहा गया कि यदि आगे जरूरत पड़ेगी तो इस संघर्ष को और तेज किया जाएगा। बता दें कि प्रदर्शन के दौरान भीड़ में जेब कतरे भी सक्रिय रहे क्योंकि इस दौरान पूर्व मंत्री डॉ हरक सिंह रावत के जनसंपर्क अधिकारी रहे विजय सिंह चौहान का कोई पर्स ले उड़ा जिसमें रुपयों के साथ ही एटीएम कार्ड व दस्तावेज भी थे।