गौरवान्वित:- उत्तराखंड की बेटी का भारतीय अंडर-19 टीम में चयन

उत्तराखंड राज्य के युवा हर क्षेत्र में काफी आगे निकल गए हैं और पूरी दुनिया में प्रदेश का नाम रोशन कर रहे हैं। बता दें कि देहरादून से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर हम सभी को काफी गर्व महसूस होगा। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की अंडर-19 टीम के खिलाड़ी नंदनी कश्यप का चयन भारतीय अंडर-19 टीम के लिए हुआ है। बता दें कि नंदिनी न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाली पांच टी-20 मैचों की संख्या में भारतीय जर्सी में खेलती हुई नजर आएंगी। यह मैच आगामी 27 नवंबर 2022 से शुरू होने वाले हैं।इस श्रृंखला में खेलने के बाद नंदिनी अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण करेगी। उनकी इस उपलब्धि पर सीएयू सचिव महिम वर्मा ने खुशी जाहिर की है तथा उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है। उनकी इस उपलब्धि के बारे में बताते हुए सीएयू क्रिकेट एसोसिएशन हेड अमित पांडे ने कहा है, कि ऑल इंडिया वूमेन सिलेक्शन कमेटी द्वारा न्यूजीलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 श्रृंखला के लिए भारतीय अंडर-19 टीम में नंदनी का चयन किया गया है। बता दें कि नंदनी का चयन टीम में बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज हुआ है। वर्तमान समय में नंदनी देहरादून की नेहरू कॉलोनी निवासी हैं और उन्होंने अपने क्रिकेट की बारीकियां क्रिकेट कोच रवि नेगी से सीखी हैं।